बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये" - पप्पू यादव गिरफ्तार

मधेपुरा में वीडियो कोफ्रेंसिंग के जरिए अदालत की सुनवाई के दौरान पप्पू यादव न्यायाधीश के समक्ष गुहार लगाते दिखे. वे हाथ जोड़कर जज से कहने लगे कि उनका सीरियस ऑपरेशन हुआ है. चिकित्सक ने बेड रेस्ट की सलाह दी है, इसलिए उन्हें सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने का आदेश दिया जाए.

Madhepura
पप्पू यादव

By

Published : May 12, 2021, 9:20 AM IST

Updated : May 12, 2021, 9:44 AM IST

मधेपुराः पटना में पहले हाउस अरेस्ट और फिर उसके बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा मंगलवार को जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए पप्पू यादवइस दौरान जज के सामने भावुक अपील करते दिखाई दिए. पप्पू यादव ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए और कहा, सर मेरा सीरियस ऑपरेशन हुआ है, मुझे जेल नहीं अस्पताल भेज दीजिए.

इसे भी पढ़ेंः14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

जज के सामने पप्पू यादव ने जोड़ लिए हाथ
पूर्व सांसद सहजाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट में 32 साल पुराने मामले में वीडियो कोफ्रेंसिग के जरिए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया था. न्यायालय में वीडियो कोफ्रेंसिगके जरिए पेश हुए पप्पू यादव ने न्यायाधीश के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें वीरपुर जेल नहीं भेजा जाए. उनकी तबियत खराब है.

पेशी के दौरान पप्पू यादव मधेपुरा के एसीजेएम प्रथम से न्याय की गुहार लगाते हुए बार-बार कह रहे थे कि मैं फिलहाल कहीं जाने के लायक नहीं हूं. मैम, मेरी तबियत बहुत खराब है.

"तत्काल मुझे सदर अस्पताल मधेपुरा या जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराने का आदेश दिया जाय. तीन महीने पहले मेरा सीरियस ऑपरेशन हुआ है. अभी इलाज चल रहा है, चिकित्सक की देख-रेख में रहना पड़ रहा है. मुझे चिकित्सक के द्वारा तीन माह बेड रेस्ट लिखा गया है."पप्पू यादव, जाप प्रमुख

देखें वीडियो

न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू
आपको बताते चलें कि पूर्व सांसद सहजाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने एक 32 साल पुराने मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद को न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजने का आदेश दिया.

Last Updated : May 12, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details