मधेपुराः पटना में पहले हाउस अरेस्ट और फिर उसके बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा मंगलवार को जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए पप्पू यादवइस दौरान जज के सामने भावुक अपील करते दिखाई दिए. पप्पू यादव ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए और कहा, सर मेरा सीरियस ऑपरेशन हुआ है, मुझे जेल नहीं अस्पताल भेज दीजिए.
इसे भी पढ़ेंः14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
जज के सामने पप्पू यादव ने जोड़ लिए हाथ
पूर्व सांसद सहजाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट में 32 साल पुराने मामले में वीडियो कोफ्रेंसिग के जरिए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया था. न्यायालय में वीडियो कोफ्रेंसिगके जरिए पेश हुए पप्पू यादव ने न्यायाधीश के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें वीरपुर जेल नहीं भेजा जाए. उनकी तबियत खराब है.