मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़का-लड़की की शादी करा दी गई. पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामला जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. लड़के के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
लड़के की जबरन शादीःजानकारी के अनुसार लड़के की जबरन शादी करायी गई है. पिता के अनुसार लड़का 26 दिसंबर की रात 10 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए गया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. पहले तो उसके साथ मारपीट की गई इसके बाद शादी करा दी गई. हैरानी की बात है कि जिस लड़की से शादी करायी गई, वह भी नाबालिग है.
मेले से नहीं आया था वापसः इधर, परिजनों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. काफी देर तक जब मेला से वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. सुबह तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसके दोस्तों से जानकारी ली तो पता चला कि लड़का वहां भी नहीं है. इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
परिजनों पर प्राथमिकीः पुलिस की छानबीन में पता चला है कि लड़के की शादी करा दी गई है. लड़के परिजनो ने लड़की के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. भर्राही थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
"मामले की जानकारी मिली है. लड़के वालों के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. परिजनों के अनुसार लड़का नाबालिग है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."-मनोज कुमार बच्चन, थानाध्यक्ष