बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, 51 दिन में 25 आपराधिक घटनाएं - एसडीपीओ वशी अहमद

पिछले 51 दिन में सिर्फ मधेपुरा अनुमंडल क्षेत्र में 25 आपराधिक घटनाएं घटी है. घटनाएं दर्शाती है कि जिले में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. जिले में जहां आम लोग अपराधियों के तांडव से सहमे हुए हैं. वहीं, पुलिस भी अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है.

अपराधियों का तांडव

By

Published : Nov 5, 2019, 2:36 PM IST

मधेपुराःजिले में आपराधिक घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही है. हौसला बुलंद अपराधियों के सामने पुलिस नतमस्तक नजर आ रही है. आलम यह है कि अपराधी अब पुलिस पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. बता दे कि राज्य में जिस प्रकार से अपराधिक घटनाएं बढ़ी है और हाल ही में केंद्र सरकार की रिपोर्ट में भी बिहार को पूरे देश में अपराध की घटनाओं के मामले में सबसे ऊपर दिखाया गया है. उससे नीतीश सरकार की यूएसपी रही कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़ा हो रहा है.

51 दिन में 25 आपराधिक घटनाएं
पिछले 51 दिन में सिर्फ मधेपुरा अनुमंडल क्षेत्र में 25 आपराधिक घटनाएं घटी है. घटनाएं दर्शाती है कि जिले में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. जिले में जहां आम लोग अपराधियों के तांडव से सहमे हुए हैं. वहीं, पुलिस भी अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है. हौसला बुलंद अपराधी अब पुलिस पर भी दिन दहाड़े जानलेवा हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कब-कब हुई घटनाएं

  • 9 सितंबर को मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में व्यवसायी श्रवण अग्रवाल और उनके मानस कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. जिनका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.
  • 11 सितंबर को मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव में इंद्रजीत कुमार को गोली मार दी गई.
  • 14 सितंबर को मधेपुरा थाना क्षेत्र में ललन यादव का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की गई. फिर रंगदारी लेकर छोड़ दिया.
  • 15 सितंबर को जिले में अपराधियों ने क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन घटनाओं को अंजाम दिया. जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक पर गोली मार कर रुपये और स्कूटी लूटा. और इसी दिन दूसरी घटना मधेपुरा थाना के भिरखी में अपराधियों ने कमांडो टीम पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हमला कर दिया. इसमें बुरी तरह घायल कमांडों का इलाज अभी भी पटना पारस अस्पताल में चल रहा है. जब्की तीसरी घटना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव में शंकर कुमार का अपहरण कर उनपर जानलेवा हमला किया गया.
  • 20 सितंबर को गंगापुर गांव में दिलखुश कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी गई.
  • 22 सितंबर को क्षेत्र के भदौल गांव के पास पशु व्यवसायी से मारपीट कर 50 हजार रुपये की लूट की गई.
  • 13 अक्टूबर को क्षेत्र के साहुगढ़ नदी में एक युवक और एक युवती का शव मिला. इसके साथ ही शहर के मीरगंज बाजार में गल्ला व्यवसायी राजकुमार यादव को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट लिया गया.
  • 21 अक्टूबर को मुरलीगंज थाना के जयरामपुर चौक पर अपराधियों ने व्यवसायी मुन्ना भगत को गोली मारकर घायल कर दिया.
  • 30 अक्टूबर को मुरलीगंज थाना के कोल्हायपट्टी गांव में डाकपाल संजीव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • 31 अक्टूबर को मुरलीगंज थाना के दारोगा श्यामदेव ठाकुर पर अपराधियों ने अंधा धुंध फायरिंग कर उनपर जानलेवा हमला किया. इसमें दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गया है.

क्या है इनका कहना?

हालांकि अब तक हुए अपराधों में सिर्फ आधा दर्जन अपराधियों की ही गिरफ्तारी हो पाई है. मामले में एसडीपीओ वशी अहमद ने कहा कि पुलिस को जिले हरिपुर कला में अपराधियों का समूह एक व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में है. और अपराधी क्षेत्र में ही रुके हुए है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस बल ने क्षेत्र में छापेमारी की और मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे अपराधियों का गैंग सामने आ चुका है. जगह-जगह छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details