बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: दाह संस्कार में शामिल होने गये अधेड़ की डूबकर मौत, 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

मधेपुरा के भिरखी पूल के पास दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है.

Madhepura
दाह संस्कार में पहुंचे एक व्यक्ति की नदी में नहाने के दौरान हुई मौत

By

Published : Oct 26, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:51 PM IST

मधेपुरा: जिले में बीते रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है. इसकी सूचना आस-पास के लोगों ने अंचल अधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. घटना मधेपुरा के भिरखी पूल के पास की बताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आजादनगर मुहल्ले में एक बूढ़ी महिला का निधन हो गया था, जिसका भिरखी पूल के पास नदी के किनारे दाह संस्कार किया जा रहा था. दाह संस्कार के बाद कृष्णदेव साह नामक 50 वर्षीय व्यक्ति नदी में नहाने लगा, लेकिन इसी बीच उनका पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया, जब तक आस-पास खड़े लोग कुछ समझ पाते तब-तक मृतक नदी में डूब चुका था.

मृतक के परिजनों के दिया जाएगा 4 लाख का मुआवजा
वहीं, घटना के दो घंटे बाद स्थानीय तैराकों को बुलाया गया बुलाया गया, तब जाकर शव को नदी से बाहर निकाला जा सका. वहीं, घटनास्थल पर मधेपुरा के अंचल अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. अंचल अधिकारी योगेंद्र दास ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार 4 लाख रुपये का मुआबजा दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details