बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: ट्रांसफॉर्मर से टकराई तेज रफ्तार कार - road accident news

सदर थाने के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई. इस घटना में पास में बैठे एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि मौके से कार चालक क्षतिग्रस्त कार को लेकर फरार हो गया.

ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई तेज रफ्तार कार
ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई तेज रफ्तार कार

By

Published : Feb 22, 2020, 5:43 PM IST

मधेपुरा: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां एक अनियंत्रित कार ने ट्रांसफॉर्मर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बिजली का खंभा सहित ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान पास में बैठा एक रिक्शा चालक बैठा था, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार चालक फरार
घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार को लेकर चालक फरार हो गया. हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह के 4 बजे का है. इस दौरान सड़क खाली थी. जिस वजह से कार चालक भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि कार में कई लोग सवार थे. लेकिन, गनीमत रही कि किसी कार सवार को चोट नहीं आई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायल रिक्शा चालक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक कार चालक की पहचान नहीं हो पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details