मधेपुरा: जिले के सिंघेश्वर शिव मंदिर परिसर में स्थित शिव गंगा में स्नान के दौरान डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. घटना को लेकर पूजा अर्चना करने आये अन्य श्रद्धालुओं में भय बना हुआ है. मृतक अभिमन्यु कुमार सहरसा जिले के आन्दोलि गांव के रहने वाले थे.
मधेपुरा: सिंघेश्वर शिव मंदिर में मौजूद शिवगंगा में डूबने से श्रद्धालु की मौत - श्रद्धालु
जो भी श्रद्धालु बाबा पर जल चढ़ाने आते हैं, उनमें से सर्वाधिक श्रद्धालु शिव गंगा में ही स्नान करते हैं. इस घटना के बाद लोगों में भय बना हुआ है.
सर्वाधिक श्रद्धालु शिव गंगा में ही स्नान करते हैं
सावन के अवसर पर बिहार सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. पड़ोसी देश नेपाल से भी कई श्रद्धालु आते हैं. जो भी श्रद्धालु बाबा पर जल चढ़ाने आते हैं, उनमें से सर्वाधिक श्रद्धालु शिव गंगा में ही स्नान करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिव गंगा में इससे पहले कभी भी डूबकर किसी श्रद्धालु की मौत नहीं हुई थी. ये पहली घटना है. इस घटना के बाद लोगों में भय बना हुआ है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही सिंघेश्वर के थाना प्रभारी दल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. मृत श्रद्धालु अभिमन्यु कुमार के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है.