बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: व्यापारी से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार, महिला नेता के बेटों की तलाश में छापेमारी जारी - व्यापारी के साथ हुई मारपीट

एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि बीती 29 फरवरी को कुछ बंद समर्थकों के साथ व्यापारी दीपक रस्तोगी की नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद 30 जनवरी को कर्पूरी चौक के पास कुछ लोगों ने व्यापारी के साथ मारपीट की थी.

madhepura
व्यापारी से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2020, 8:08 PM IST

मधेपुरा:जिले के सदर थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में आंदोलन के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को सहरसा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस एक राजनीतिक दल की महिला नेत्री के बेटों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

वसी अहमद, डीएसपी मधेपुरा

मारपीट का आरोपी सहरसा से गिरफ्तार
एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि बीती 29 फरवरी को कुछ बंद समर्थकों के साथ व्यापारी दीपक रस्तोगी की नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद 30 जनवरी को कर्पूरी चौक के पास कुछ लोगों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी रामप्रवेश यादव को सहरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला नेत्री के पुत्र निगम राज, बिट्टू कुमार और मनु कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

व्यापारी से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

व्यापारियों ने दिया था धरना
बता दें कि व्यापारी दीपक रस्तोगी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद व्यापारी संघ ने अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details