मधेपुराःबिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा गांव में एक वृद्ध कीधारदार हथियार से हत्या (Old Man Murdered In Madhepura) कर दी गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रात में खाना खाने के बाद दरवाजे पर ही सो गये थे. लेकिन, जब सुबह हुई तो खून से लथपथ वृद्ध की लाश देखकर परिजन सन्न रह गए.
इसे भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जमीन के विवाद में महंत की गला रेतकर हत्या
दरअसल, वृद्ध घर में रहने वाले अकेले मर्द थे. उनके अलावा घर में वृद्ध की बहू भी थी, जो अंदर सो रही थी. वृद्ध ने रात में खाना खाया था और सो गए. लेकिन जब सुबह हुई तो बहू ने अपने ससुर को आवाज लगाई. जब जवाब नहीं आया तो वह खुद देखने गई और सन्न रह गई. वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. उनकी मौत हो चुकी थी.