मधेपुरा:जिले के मुखिया संघ ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को मुखिया संघ ने जिलाध्यक्ष सह बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार की देखरेख में प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
मधेपुरा मुखिया संघ ने निकाला विरोध मार्च प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप
मधेपुरा मुखिया संघ के जरिए बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार की देखरेख में विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान लूट, हत्या, भ्रष्टाचार और शराब कारोबार के विरोध में मुखिया संघ के सदस्यों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. स्वदेश कुमार ने जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मधेपुरा में विफल साबित हो रही है.
जानकारी देते स्वदेश कुमार 'आम जनता विद्रोह के लिए तैयार है'
स्वदेश कुमार ने कहा कि जिस तरीके से अपराध चरम पर है. ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की विफलता मधेपुरा वासियों और सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही है. खुलेआम हो रही हत्याओं के खिलाफ आम जनता और जनप्रतिनिधि आज सड़कों पर हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आह्वान करता हूं कि बढ़ती घटनाओं, अफसरशाही और थाने में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए. अगर यह सब नहीं रूका तो आम जनता अब विद्रोह करने के लिए तैयार है.
'सरकारी कार्यक्रमों का विरोध करेंगे'
जाप नेता अनिल अनल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम किसी भी दल से जुड़े हों, यह अलग बात है. अगर जनप्रतिनिधि होकर हम और हमारा परिवार सुरक्षित नहीं है. तो भला आम जनता कैसे सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि हम जिले में हर सरकारी कार्यक्रमों का विरोध करेंगे. इस दौरान मुखिया संघ ने सरकार को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.