मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार शरद यादव पर जेडीयू ने तंज कसा है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि शरद यादव इस बार चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अपनी प्रतिष्ठा व जमानत बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. इसीलिये वो रात-दिन प्रचार में लगे हुये हैं.
निखिल मंडल ने दावा किया कि एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव के सामने जाप कैंडिडेट पप्पू यादव और राजद प्रत्याशी शरद यादव का कोई वजूद नहीं है. शरद यादव और पप्पू यादव के बीच दूसरे नम्बर पर आने के लिए जद्दोजहद हो रही है.