बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में बिहार बंद का व्यापक असर, एनएच 106 और 107 जाम

मधेपुरा में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर झंडा-बैनर के साथ उतरे. उन्होंने दुकानों को बंद कराया. साथ ही साथ पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय उच्च पथ 106 और 107 को जाम कर बिहार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

NH 106 and 107 jam
NH 106 and 107 jam

By

Published : Mar 26, 2021, 12:34 PM IST

मधेपुरा:बिहार विधानसभा में घुसकर पुलिसकर्मियों के विधायकों के साथ बदसलूकी को लेकर महागठबंधन ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. जिले में भी बिहार बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. अहले सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर झंडा-बैनर के साथ उतरे और दुकानों को बंद कराया. साथ ही पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय उच्च पथ 106 और 107 को जाम कर बिहार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बंद समर्थक सड़क पर चल रहे वाहनों के टायर की हवा पुलिस के समक्ष निकालते रहें. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस की एक भी नहीं चली. हालांकि, पुलिस बंद समर्थकों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ें:Update: गांधी सेतु को RJD समर्थकों ने किया जाम, लोग हो रहे हलकान

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश की नीतीश सरकार तानाशाही हो गई है. इस सरकार के खिलाफ पूरी जनता सड़क पर उतर गई है. बंद कराने वालों में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और माले कार्यकर्ता शामिल नजर आए रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details