बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA और NRC का विरोध करने वाले लोग भाड़े के टट्टू- नीरज कुमार बबलू - Neeraj Kumar Bablu

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध कर रहे लोग भाड़े के टट्टू हैं. विपक्ष को अपनी राजनीति खत्म होने का डर सताने लगा है.

मधेपुरा
नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

By

Published : Feb 11, 2020, 4:14 AM IST

मधेपुरा: छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू सोमवार को मधेपुरा पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार की ओर से विकास के कई काम किए गए हैं. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. हमारी स्थिति पहले से कई गुना ज्यादा बेहतर रहेगी.

नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
साथ ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध कर रहे लोग भाड़े के टट्टू हैं. विपक्ष को अपनी राजनीति खत्म होने का डर सताने लगा है. सीएए पूरे देश में लाया गया है. भारतवासी सरकार के फैसले से खुश हैं और इसे देश हित में मानते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'प्रदर्शन कर रहे लोग भाड़े के टट्टू'
विपक्षियों पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी अपनी राजनीति खत्म हो जाने के डर से लोगों को भड़का रहे हैं. चाहे दिल्ली का शाहिनबाग हो या जिला स्तर पर चल रहा विरोध प्रदर्शन इसमें मौजूद सभी लोग भाड़े के टट्टू हैं. विपक्ष पैसे की देकर भीड़ जुटा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details