बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: जिला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, बैंक ऋण से संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन

जिला कोर्ट में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सड़क दुर्घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे सहित बैंक ऋण से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई. मौके पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत न्याय का सुलभ माध्यम है. इससे सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होता है.

ष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
ष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 7:32 PM IST

मधेपुरा: जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जिला जज मनोहर लाल शरण दास ने अदालत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक अदालत न्याय का सुलभ माध्यम है. इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा.

बैंक ऋण और सड़क हादसे मामले की हुई सुनवाई
राष्ट्रीय लोक अदालत में सड़क दुर्घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे सहित बैंक ऋण से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई. जन अदालत के दौरान जिला जज मनोहर लाल शरण दास और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने सभी बेंचो का जायजा लिया. मौके पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत न्याय का सुलभ माध्यम है. इस अदालत के माध्यम से पक्षकारों को मामलों के निष्पादन को लेकर काफी सहूलियत मिलती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गरीबों को होगा फायदा'
जिला जज मनोहर लाल शरण दास ने कहा किस लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को सबसे ज्यादा सहूलियत मिलती है. अगर पहले से उन्होंने कोर्ट फीस जमा की की हुई है, तो वह पैसे भी उन्हें वापस मिल जाते हैं. दोनों पक्षों के बीच स्थाई रूप से विवाद की समाप्ति हो जाती है. लोक अदालत में सड़क दुर्घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे और बैंक ऋण से संबंधित मामलों के निष्पादन किया गया. इससे गरीब लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details