बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: संगीत के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं महिला कॉलेज की प्राध्यापिका - lockdown part two

केबी विमेंस कॉलेज की प्राध्यापिका और संगीत शिक्षिका बेला कुमारी क्षेत्रीय भाषा में गीत गाकर लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. लोग उनकी इस अपील को सुनकर जागरूक भी हो रहे हैं.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Apr 21, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

मधेपुरा:कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कारण से कई लोग अपने-अपने स्तर से जागरुकता फैलाने में लगे हैं. जिले में लॉकडाउन पार्ट टू को सफल बनाने के लिए महिला कॉलेज की प्राध्यापिका और संगीत शिक्षिका गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.

प्रो. बेला कुमारी, प्राध्यापिका, केबी विमेंस कॉलेज

बता दें कि केबी विमेंस कॉलेज की संगीत शिक्षिका बेला कुमारी अपने बेटे तबला वादक सूर्यवंशी दिव्य के साथ मिलकर क्षेत्रीय भाषा में स्वरचित गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. वो लोगों से पीएम मोदी की बात को मानने की अपील कर रही है. वो अपने संगीत के माध्यम से कहना चाहती हैं कि लोग पीएम मोदी की बात मानते हुए अपने और अपने समाज के हित में लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित जीवन बिताएं.

पेश है एक रिपोर्ट

लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील
इसके अलावे लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षिका बेला कुमारी कहती हैं कि जिस तरह से देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि हो रही है. उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन रखने की घोषणा की है. ताकि कोरोना वायरस का चेन टूट सके. लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं, जो लॉकडाउन को मजाक समझकर जानबूझकर अनावश्यक घर से बाहर निकलते हैं. इसीलिए वो ऐसे लोगों से घरों में ही रहने की अपील करती है.

तबला वादक सूर्यवंशी दिव्य, संगीत शिक्षिका बेला कुमारी का बेटा

लोग हो रहे हैं जागरूक
संगीत शिक्षिका के लॉकडाउन पालन करने की अपील वाले गीतों को लोग बड़े चाव से सुन रहे हैं. लोग इस संगीत को सुनकर जागरूक भी हो रहे हैं. वैसे मधेपुरा जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जो कि राहत की बात है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details