मधेपुरा: जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रही अधेड़ महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
घर में सो रही अधेड़ महिला की गला रेतकर हत्या - मधेपुरा में महिला की गला रेतकर हत्या
एसपी संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महिला का शव खून से लथपथ
मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला घर में अकेले सोई हुई थी. उसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. जिसके बाद सुबह परिवार वालों ने देखा कि महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. परिवार वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस नें कहा कि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. वैसे इन दिनों मधेपुरा में आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हो गए है.