मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बॉयफ्रेंड रिकेश अपनी गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल (Blackmailed by making porn videos) करने लगा. लड़की उसकी डिमांड से तंग आकर घरवालों से शिकायत करती है. घरवालों के लाख समझाने के बावजूद जब युवक नहीं संभला तो उन्होंने अश्लील वीडियो बनाने वाले प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने युवक की लाश और उसकी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. छानबीन के दौरान पुलिस ने पूरे वाकये का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- पति का हुआ निधन तो मौसेरे भाई को दिल दे बैठी चंदा, फिर पंचायत ने सुनाया ये फरमान
खेत में मिली युवक की लाश: पुलिस के मुताबिक आलमनगर थाना क्षेत्र के निवासी रिकेश की हत्या प्रेमिका और उसके परिजनों ने मिलकर की है. प्रेमिका के परिजनों ने रिकेश को पीट-पीटकर मार डाला और उसकी लाश मकई के खेत में फेक दिया. पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की तो रिकेश के प्रेम प्रसंग का पता चला. पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाले जिसमें युवती की आखिरी फोन कॉल भी थी. रिकेश उसी कॉल के बाद से लापता बताया जा रहा था.
प्रेम प्रसंग में मर्डर: रिकेश के परिजनों ने रिकेश के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिकेश की तलाशी के लिए खोजबीन शुरू की तो जल्द ही उसके साथ हुई अनहोनी का पता चल गया. रिकेश के मर्डर के पीछे प्रेम प्रसंग माना जा रहा है. लड़की के परिजनों के मुताबिक रिकेश ने उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसी वीडियो के सहारे लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जब लड़की ने इसका विरोध करने की ठानी तो उसने ये बात अपने परिजनों से साझा की. परिजनों ने लड़की को कहा कि वो कॉल करके रिकेश को घर बुलाए. लड़की ने वैसा ही किया. रिकेश जैसे ही घर आया परिजनों ने उसे समझाना शुरू किया. लेकिन रिकेश नहीं माना तो उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी और उसकी लाश को बहियार में फेंक दिया.