बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में 35 वर्षीय पुलिस मित्र की गोली मारकर हत्या - case of udkishunganj

उदाकिशुनगंज अनुमंडल में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना कि सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Dec 14, 2019, 8:44 PM IST

मधेपुरा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हुआ है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल का है. बताया जा रहा है कि बघरा गांव निवासी मुन्ना यादव पुरैनी बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना कि सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

रोते परिजन

ये भी पढ़ें: CAB पर विवाद के बाद आज पहली बार CM नीतीश से मिलेंगे प्रशांत किशोर

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामाले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, सूत्रों के अनुसार मुन्ना यादव पुलिस मित्र के तौर पर काम किया करते थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details