बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mukesh Sahani Madhepura Visit: 'एकजुट रहेंगे तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंचेंगे', निषादों से VIP चीफ की अपील - मुकेश सहनी

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahani Madhepura Visit) ने निषाद समाज के लोगों से एकजुटता की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. सहनी ने कहा कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. राजा वही बनेगा, जिसके पास वोट होगा और जो हकदार होगा.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 10:27 PM IST

मधेपुरा: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को मधेपुरा का दौरा किया. निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनकी यात्रा की शुरुआत जिले के चौसा प्रखंड के लोआलगाम से हुई. इस दौरान सहनी ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मधेपुरा में मिले प्यार से वे आह्लादित हैं. उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों से मिला यही प्यार संघर्ष करने की ताकत देता है.

ये भी पढ़ें: Nishad Aarakshan Sankalp Yatra: 'मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ, शासन भी करेगा', मुकेश सहनी की हुंकार

लौआलगान में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा':मुकेश सहनी ने निषादों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अपने परिवार, समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा और आज नहीं तो कल जीत हमारी होगी. उन्होंने लोगों को बेहतर भविष्य, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया. इसके बाद यह यात्रा पुरैनी, आलमनगर होते हुए बाराटैनी पहुंची.

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान मधेपुरा में मुकेश सहनी

आलमनगर में मुकेश सहनी की रैली: वहीं, आलमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि बिहार, झारखंड और यूपी भी हिंदुस्तान में है. कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन इन राज्यों में आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने जातीय गणना की रिपोर्ट का हवाला देते हुए साफ लहजे में कहा कि अगर हमलोग एकजुट रहे तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज निषादों की जितनी संख्या है, उस अनुपात में उनके विकास के लिए राशि नहीं खर्च की जाती है.

जनसभा को संबोधित करते मुकेश सहनी

"जो हमें सम्मान देगा, वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा. बिहार में हमने सरकार बनाई थी लेकिन चार विधायक खरीदकर हमें ही सरकार से बाहर कर दिया. आजादी के वर्षों बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. सम्मान और अधिकार के लिए संकल्प लेना होगा"- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

Last Updated : Oct 18, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details