बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura Crime News: मधेपुरा में मां-बेटे को मारी गोली, लड़के की इलाज के दौरान मौत

Madhepura News मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में घर में सो रहे परिवार पर अज्ञात अपराधियों ने खिड़की से गोली चला दी. इस घटना में मां-बेटे को गिली लग गई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. यहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 6:46 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में गोली मारकर मां-बेटे (Mother son shot in Madhepura ) को घायल कर दिया गया. इस घटना में जख्मी बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, घर में सो रहे लोगों पर बदमाशों ने खिड़की से गोलियों की बौछार कर दी थी. यह मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत के वार्ड नंबर सात का है. घटना में घायल महिला नूतन कुमार पीडीएस डीलर है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःमधेपुरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सोए अवस्था में खिड़की से चलाई गोलीः मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में घर में सो रहे परिवार पर अज्ञात अपराधियों ने खिड़की से चली दी. इस घटना में मां बेटा एक साथ घायल हो गए. अस्पताल में बेटे की मौत हो गई. डीलर संतोष गुप्ता का सुपुत्र सुशांत कुमार उम्र 15 वर्ष और पत्नी नूतन कुमारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे. परिजनों ने घायल मां-बेटे को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेज दिया गया. पटना के पारस हाॅस्पिटल में में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई.

कोटा में पढ़ाई करता था सुशांतःपरिजनों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात के करीब 2:30 बजे खिड़की से गोली चलाई, जो पहले गोली मां के चेहरे से टकराई और बेटे के सिर में जा घुसी. दोनों को आनन-फानन में रात में ही बेहतर चिकित्सा के लिए पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि गोली सुशांत के सिर में लगी थी. सुशांत कोटा में रहकर पढ़ाई करता है. सुशांत घर का एकलौता वारिश था. हाल ही में कोटा से अपने घर हरिपुरकला आया था. घटना के कारण का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details