मधेपुरा: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. ताजा मामला जिले में स्टेट बैंक रोड स्थित पुस्तक केंद्र के पास का है. जहां दिन-दहाड़े अपराधी पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर आए वार्ड सदस्य के साइकल में रखे थैले को लूटकर फरार हो गए.
मधेपुराः वार्ड सदस्य से सरकारी योजना के रुपये की लूट, CCTV में कैद हुई तस्वीर - मुरलीगंज प्रखंड
सीसीटीवी में देखा गया कि युवक रुपये की थैली लेकर मोटरसाइकिल सवार के पीछे बैठकर फरार हो गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रुपये का थैला लेकर फरार
बताया जा रहा है कि शंकर ऋषिदेव मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य हैं. जिन्होंने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गली नली योजना की राशि निकाला था. जिसके बाद वे साइकल में रुपये का थैला लटकाकर दुकान से सामान खरीदने लगे. तभी लूटेरा रुपये का थैला लेकर फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पीड़ित वार्ड सदस्य शंकर ऋषिदेव ने बताया कि थैले में 1 लाख 11 हजार 350 रुपये, चेक बुक और पासबुक था. थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने छानबीन के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला. सीसीटीवी में देखा गया कि युवक रुपये की थैली लेकर मोटरसाइकिल सवार के पीछे बैठकर फरार हो गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.