बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन, DM ने किया उद्घाटन - मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम

डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम मार्च 2020 तक चरणबद्ध तरीके से हर महीने एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा. ताकि समाज के हर बच्चे और महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.

मधेपुरा में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम
मधेपुरा में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम

By

Published : Dec 2, 2019, 2:46 PM IST

मधेपुरा: जिले में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. बता दें कि जिले भर के गांवों, मोहल्लें और आंगनबाड़ी केंद्रों पर इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.


मौके पर यूनिसेफ के एसआरसी अभयकांत श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, बीएचएम संतोष कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन

मार्च 2020 तक चलाया जाएगा अभियान
मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि जो भी गर्भवती महिलाएं और बच्चें टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें सरकार के निर्देशानुसार मुफ्त में टीके दिए जा रहे हैं. यह टीकाकरण कार्यक्रम मार्च 2020 तक चरणबद्ध तरीके से हर महीने एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अब ऑनलाइन माध्यम से मिलेगा किसानों को बीज, जानें क्या है प्रक्रिया?

'अपने आस-पड़ोस के लोगों को दे जानकारी'
डीएम ने ग्रामीणों और नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस की महिला और पुरुषों को इसकी जानकारी देकर उन्हें टीकाकरण स्थल पर भेजने में सहयोग करें. ताकि समाज के हर बच्चे और महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details