बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः दबंगों ने अंधाधुंध युवक पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर - gvaalapaada Block

परिजनों ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई बार थाने में शिकायत की गई है. लेकिन बार-बार घटनाओं को अंजाम देने के बाद यह लोग बेल पर वापस बाहर आ जाते है और गांव में दबंगई करते है.

दबंगों ने अंधाधुंध बरसाई युवक पर गोलियां

By

Published : Nov 21, 2019, 10:12 PM IST

मधेपुराः जिला प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के लाख दावे करता हो लेकिन इन दावों का अपराधियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बेखौफ अपराधी पुलिस की नाक के नीचे ही लूट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे हैं.

ताजा मामला जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड झिटकिया वार्ड नंबर 8 का है. यहां दबंगों ने गांव के एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. अंधाधुंध फायरिंग में युवक को एक गोली लगी है. गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. फिलहाल युवक का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

दबंगों ने युवक पर बरसाई गोलियां

'गांव के दबंगों ने चलाई गोली'
घायल युवक राजू ने बताया कि वह शाम के समय खेत की ओर जा रहा था. तभी स्थानीय दबंग अभिनंदन यादव, बूटो यादव समेत कई लोगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमले में उसके पीठ में एक गोली लगी है. परिजनों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए ग्वालपाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया. यहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े-पटनाः दो दुकानों में ड्रग विभाग की छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं बरामद
एक अपराधी गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई बार थाने में शिकायत की गई है. लेकिन बार-बार घटनाओं को अंजाम देने के बाद यह लोग बेल पर वापस बाहर आ जाते हैं और गांव में दबंगई करते है. फिलहाल परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक एक अपराधी को गोली और देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. बाकी अपराधियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details