मधेपुरा: जिले में कुछ अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट के वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर पाया. जिसको लेकर ही कार्रवाई तेज कर दी गई है.
नकाबपोश बदमाशों ने की 6 लाख की लूट
दरअसल पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के गणेश स्थान के पार्वती रामचंद्र पेट्रोल पंप का है. जहां बुधवार को लगभग आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने तकरीबन 5 से 6 लाख रुपये की लूट वारदात को अंजाम दिया. यह घटना बीती रात तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच की है.
नकाबपोश बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर 6 लाख की लूट पेट्रोल पंप कर्मियों पर किया हमला
पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि सभी अपने काम में व्यस्त थे, तभी अचानक नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने नोजल कर्मी के साथ मारपीट की और उसके पास रखें पैसे से भरे बैग को छीनते हुए कैश काउंटर से तकरीबन 7 लाख रुपये की लूट की.
यह भी पढ़े-पटना में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल
सीसीटीवी फुटेज में अपराधी हुए कैद
एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मामले की जांच जारी है. वारदात की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. आपको बता दें कि गुरुवार को जिले में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम है. जिससे पुलिस प्रशासन के लिए यह वारदात बड़ी चुनौती भी बन गई है.