मधेपुरा: जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू उम्मीदवार और बिहार सरकार के विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव अपनी बढ़त देख उत्साहित हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है.
मधेपुरा: अपनी बढ़त देख मंत्री नरेंद्र नारायण उत्साहित, कहा- NDA की बन रही सरकार - मधेपुरा रिजल्ट
जारी मतगणना के बीच मंत्री नरेंद्र नारायण उत्साहित दिख रहे हैं. मधेपुरा में उन्होंने दावा किया है कि राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है.
विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव
फिर से सरकार बनाने का किया दावा
नरेंद्र नारायण ने कहा कि जनता ने फिर से एनडीए पर भरोसा जताया है. काम के आधार पर जनता ने आशीर्वाद दिया है. मधेपुरा में निश्चित रूप से इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर हुई.
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज मतगणना केंद्र परिसर में मौजूद नरेंद्र नारायण ने फिर से बिहार में सरकार बनाने का दावा किया. गौरतलब है कि नरेंद्र अपने प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार नवीन निषाद से आगे चल रहे हैं.
Last Updated : Nov 13, 2020, 12:43 PM IST