बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बैठक, अंशुमन मोहन ने CM नीतीश पर साधा निशाना - Anshuman Mohan

पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र छात्र नेता अंशुमन मोहन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मंच से घोषणा किए थे कि आनंद मोहन उनके मित्र हैं. लेकिन घोषणा के एक वर्ष बाद भी अब तक आनन्द मोहन की रिहाई के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई

Madhepura
Madhepura

By

Published : Aug 27, 2020, 4:59 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:50 PM IST

मधेपुरा:पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आंदोलन की तैयारियां तेज हो गई है. जगह-जगह इसको लेकर बैठकें और जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी क्रम में आज जिले में एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान आनंद मोहन बेटे अंशुमन मोहन ने सीएम नीतीस पर जमकर हमला बोला.

अंशुमन मोहन

सरकार की ओर से नहीं की गई पहल
अंशुमन मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच से घोषणा किए थे कि जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई कराने में सहयोग करेंगे. साथ ही पटना में महाराणा प्रताप का आदम कद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. लेकिन आज तक इस दिशा में सरकार की ओर से सार्थक पहल नहीं की गई.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है आनन्द मोहन जेल से कैसे बाहर निकले. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो आनन्द मोहन की बात करेगा वहीं बिहार पर राज करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सब सिस्टम का दोष है, आनन्द मोहन निर्दोष है.

चुनाव को स्थगित करने की मांग
अंशुमन मोहन ने कहा कि बिहार में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आनन्द मोहन की समस्या के प्रति सरकार गंभीर नहीं है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details