बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः युवाओं के LJP की बागडोर संभालने पर कार्यकर्ताओं में खुशी - District President Dinesh Kumar Paswan

जमुई सांसद चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर और प्रिंस राज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने के बाद मधेपुरा लोजपा इकाई के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी.

लोजपा कार्यालय में हुई बैठक

By

Published : Nov 8, 2019, 5:22 PM IST

मधेपुराः जिले में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के तरफ से युवाओं के हाथ में पार्टी की बागडोर मिलने के बाद लोजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. लोजपा मधेपुरा इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के लोजपा कार्यालय में एक बैठक की. ये बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

लोजपा कार्यालय में की गई बैठक
दरअसल जमुई सांसद चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर और प्रिंस राज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने के बाद मधेपुरा लोजपा इकाई के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी. इस कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रखंड स्तर तक अपनी तैयारियों में जुटी है. आगामी 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस है जिसकी तैयारियों में भी हम लगे हैं. पार्टी की बागडोर चिराग पासवान और प्रिंस राज के हाथों में सौंपा गया है. जिससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और उनके नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंडों का दौरा करके संगठन को मजबूत किया जाएगा.

लोजपा कार्यालय में हुई बैठक

प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल
वहीं, मधेपुरा जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन की चूक को स्वीकार किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोजपा किसी भी तरीके के भ्रष्ट और अवैध काम करने वाले ऑफिसर, कर्मचारी या नेताओं को समर्थन नहीं देगी, उनका पूरी तरह से विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details