बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संघ की हड़ताल, 22 से 24 जनवरी को बंद रहेंगी दवा की दुकानें - बिहार में दवा दुकानदारों की हड़ताल

केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संघ के सदस्य महताब ने कहा कि यदि 3 दिवसीय बंदी के बाद भी सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

strike of medical shopkeepers in bihar
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संघ की हड़ताल

By

Published : Jan 21, 2020, 12:11 PM IST

मधेपुरा: जिले में राज्य केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 22, 23 और 24 जनवरी को जिला सहित राज्य में सभी दवा की दुकानें बंद रहेंगी. ये बंद दवा दुकानदारों की ओर से सरकारी नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है.

3 दिन बंद रहेंगी सारी दवा की दुकानें
जिले के केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संघ के सदस्य महताब ने बताया कि सरकार की ओर से बनाए गए गलत नियमों के मुताबिक दवा दुकान पर कर्मी के पास फार्मसिस्ट डिग्री होनी जरूरी है. जिसकी आर में विभागीय अधिकारी लाइसेंसधारी दवा दुकानदारों से निरीक्षण के नाम पर उनका आर्थिक शोषण करते हैं. जिससे दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के विरोध में संघ 3 दिन दवा की थोक और खुदरा दुकानों को बंद रखेगी.

दवा दुकानदार करेंगे 3 दिन की हड़ताल

करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संघ के सदस्य महताब ने कहा कि इसके चलते दर्जनों दुकानदार अपनी दवा की दुकानें बंद कर दूसरे व्यवसाय में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दुकान में छोटी-मोटी गलती भी मिलती है तो वे दुकानदारों से रिश्वत के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं. इसके अलावा गलती सुधारने का मौका देने के बजाय दुकानदारों को दंडित कर चलते बनते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि 3 दिवसीय बंदी के बाद भी सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details