बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव - Madhepura Corona Update

बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Update) के बीच मधेपुरा में जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इतनी तादाद में केस मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मधेपुरा कोरोना अपडेट
मधेपुरा कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 8, 2022, 7:32 AM IST

मधेपुरा:बिहार में कोरोना केस (Corona Cases In Bihar) की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच मधेपुरामें 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Students Corona Positive in Madhepura) निकले हैं, जिससे हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 फीसदी बढ़ी रफ्तार

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 6 छात्र और 3 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (Madhepura Jawahar Navodaya Vidyalaya) निकले हैं. सिंहेश्वर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव छात्र और छात्राओं को आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही दवा की कीट उपलब्ध करा दी गई है.

उन्होंने कहा कि शेष बचे सभी बच्चों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि देर शाम तक मेडिकल टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-होटल पाटलिपुत्र अशोक का 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर हुआ शिफ्ट, 152 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू

बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है.

बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 फीसदी बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details