मधेपुरा:बिहार में कोरोना केस (Corona Cases In Bihar) की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच मधेपुरामें 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Students Corona Positive in Madhepura) निकले हैं, जिससे हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 फीसदी बढ़ी रफ्तार
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 6 छात्र और 3 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (Madhepura Jawahar Navodaya Vidyalaya) निकले हैं. सिंहेश्वर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव छात्र और छात्राओं को आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही दवा की कीट उपलब्ध करा दी गई है.
उन्होंने कहा कि शेष बचे सभी बच्चों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि देर शाम तक मेडिकल टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है.