पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. हालांकि इस चरण के मतदान के दौरान कहीं-कहीं अगल-अलग घटनाएं देखने को मिली. मधेपुरा में एक मतदान कर्मी की तबीयत खराब हो गई तो दरभंगा में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. वहीं, पूर्णिया में लोगों ने कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया.
गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां मतदान कर्मी की बिगड़ी तबीयत
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि अब उसकी तबीयत स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं.
मधेपुरा में मतदान कर्मी की बिगड़ी तबीयत वोट का बहिष्कार
दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित कुशौथर पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. मतदान केंद्र संख्या 215, 215 (क), 216 और 2017 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. इस क्षेत्र के मतदाताओं ने बापू स्मारक इंटर विद्यायल को प्लस टू विद्यायल और हाई स्कूल के जर्जर भवन का पुन: निर्माण की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया. साथ ही लोगों ने फेकला चौक से कुशोथर जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालात को सही करवाने की मांग कर रहे थे.
गाइडलाइन का पालन नहीं
पूर्णिया में कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस लोगों को गाइडलाइन का पालन नहीं करवा पाए.