मधेपुरा: जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एक व्यक्ति की मारपीट के बाद करंट लगाकर हत्या किए जाने की घटना सामने आयी है. मृतक दिलीप, सिंहेश्वर बाजार स्थित राम जानकी चौधरी ठाकुरबाड़ी का पूर्व महंत था. घटना दिन के करीब 12 बजे हुई.
मधेपुरा के सिंहेश्वर में ठाकुरबाड़ी के पूर्व महंत की बेरहमी से हत्या, विरोध में सड़क जाम - etv bharat
पुलिस ने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चला है, गहन छानबीन की जा रही है. हत्या के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-106 को सिंहेश्वर बाजार में जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इस तरह की घटना से लोग दहशत में हैं.
बंद कमरे में हुई मारपीट
मृतक के भाई डॉ. प्रभाकर ने बताया कि वे सहरसा में पदस्थापित हैं, उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके भाई दिलीप के साथ कुछ लोग ठाकुरबाड़ी के बंद कमरे में मारपीट कर रहे हैं. इसकी सूचना उन्होंने सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष को दी, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची, तब तक हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. जबकि घटना स्थल सिंहेश्वर थाना से मात्रा आधा किलोमीटर की दूरी पर है. अगर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच जाती तो उसकी जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या हुई है.
हत्या की छानबीन जारी
सिंहेश्वर थाना के एसआई रामेश्वर साफ ने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चला है, गहन छानबीन की जा रही है. हत्या के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-106 को सिंहेश्वर बाजार में जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इस तरह की घटना से लोग दहशत में हैं.