मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराय गांव के 84 साल के बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल ने पिछले 10 माह में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका (84 Year Old Elderly Got Corona Vaccine 11 Times) लिया. इस मामले में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है कि उन्होंने 11 बार टीका लिया है. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों की कोई गलती नहीं है. मैंने सभी से झूठ बोला था कि मैं दूसरा डोज लेने आया हूं. स्वास्थ्यकर्मियों ने मेरी बात को सच मानकर टीका लगाया था.
इसे भी पढ़ें : एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका
इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. अधिकारी रात-दिन इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि 11 बार कैसे स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोरोना का टीका एक ही व्यक्ति को लगा दिया गया. इसी सिलसिले में टीका लेने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल के गांव पहुंचे एसीएमओ डॉ. ए सलाम के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा जब गहन पूछताछ की गई तो मामले की हकीकत परत दर परत खुलने लगी. इस मामले में बुजुर्ग के साथ-साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी भी दोषी पाए गए. जानकारी दें कि इस मामले में उन पर एफआईआर (FIR On Man Taken 11 Doses Of Corona Vaccine) भी हो चुका है.
एसीएमओ द्वारा किए गए जांच में पता चला कि बुजुर्ग टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को धोखा देकर टीका ले रहे थे. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को भी दोषी ठहराया गया. टीकाकर्मी को स्थल पर टीका लगाने से पहले भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड एप पर रजिस्ट्रेशन करना चाहिए था. इसके बाद ही टीका लगाना था. लेकिन टीकाकर्मियों द्वारा बगैर रजिस्ट्रेशन के ही टीका लगा दिया गया. टीका लेने वाले 84 वर्षीय शख्स ब्रह्मदेव मंडल अलग-अलग टीका स्थल पर जाकर चुपचाप टीका लगवाते रहे.
अगर टीकाकर्मी पहले ही दिन टीकास्थल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते तो दुबारा एप पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं होता. यह बात सामने आ जाती कि व्यक्ति ने दो टीका ले लिया है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की ये सबसे बड़ी लापरवाही है कि वे बगैर रजिस्ट्रेशन के टीका लगाते रहे. अब जब मामले की पोल खुली तो 11 टीका लगवाने वाले ब्रह्मदेव मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि, 'मैंने स्वास्थ्यकर्मियों से झूठ बोला ता कि मैं दूसरा टीका ले रहा हूं. हर जगह यही बोलकर टीका लगवाया है. इसके लिए मैं खुद जिम्मेवार हूं. इसलिए स्वास्थ्यकर्मी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए.'
इससे पहले कोरोना वैक्सीन के बारे में भी उन्होंने बयान दिया था. उन्हें वैक्सीन का असर काफी पसंद आया था. ब्रह्मदेव मंडल टीका को अमृत मानते हुए टीका लगवाते रहे. एक बयान में उन्होंने कहा था कि सरकार ने बहुत अच्छी चीज तैयार की है, लेकिन कुछ लोग सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. साथ ही लोगों से टीका लेने की अपील भी की थी. एक बयान में उन्होंने कहा था कि...
"अभी तक मैंने 11 टीके लिए हैं. मुझे तो फायदा ही फायदा हो रहा है. आप लोग क्यों नहीं लेते हैं. सरकार ने बहुत अच्छी चीज निकाली है. कुछ भी हो, इससे कमर दर्द भी ठीक हो जाता है. मेरा दर्द एकदम खत्म हो गया है. मेरे शरीर में ऑक्सीजन भी ज्यादा हो गया है. मुझे कभी सर्दी-खांसी नहीं होती है."-ब्रह्मदेव मंडल, 11 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग