मधेपुरा: राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिले के विभिन्न हिस्सों में पिछले 1 महीने के अंदर हत्या और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला वार्ड संख्या 9 का है. जहां सोमवार की रात एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई.
मधेपुरा में युवक की गला रेतकर हत्या - madhepura crime news
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में सोमवार की रात एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना कब और कहां हुई है इसका पता नहीं चल सका है.
घर के बाहर था रंजीत
घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में खेदन बाबा चौक के पास की है. मृतक की पहचान रंजीत यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रंजीत पेशे से किसान था. इसके साथ ही वह भाड़े पर एक एंबुलेंस और बोलेरो भी चलवाता था. बताया जा रहा है कि रात में रंजीत घर के बाहर बने खटाल में सोया हुआ था. जिसके बाद सुबह स्थानीयों ने रंजीत की गला रेती लाश देखी.
पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
हत्या कब और कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.