मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Land Dispute In Madhepura) हो गया. खेत जोतने के लिए हुई मारपीट में गोलीबारी भी की गयी. जिसमें एक शख्स को गोली लग गयी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को एनएच 106 कॉलेज चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. मामला साहूगढ़ के कारू टोला का है.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, कलयुगी बटे ने की मां-बाप की हत्या
खेत जोतने के लिए मारपीट और फायरिंग: जानकारी के मुताबिक साहूगढ़ कारू टोला निवासी सुरेश यादव और उनके पड़ोसी के बीच जमीन के एक टुकड़े के लिए विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह खेत जोतने के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. देखते-देखते मामला मारपीट से गोलीबारी तक पहुंच गया. फायरिंग में सुरेश यादव को दो गोली (Man Shot Dead In Madhepura) लगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.