बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज के लालच में पति ने की पत्नी की फांसी लगाकर हत्या - मोटरसाइकिल

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या फांसी लगाकर की. आरोपी पति ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया.

महीला का शव

By

Published : Apr 13, 2019, 5:44 PM IST

मधेपुरा :सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में पति ने दहेज के लालच में अपनी पत्नि की हत्या कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या फांसी लगाकर की. आरोपी पति ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया.

दरअसल, एक साल पहले आशीष कुमार सिंह की शादी शहजादपुर के त्रिलोकी सिंह की बेटी स्वेता से हुई थी. मृतिका स्वेता सिंह के पिता त्रिलोकी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी में 11 लाख रुपये नकद,एक बुलेट मोटरसाइकिल, सहित लाखों रुपये का अन्य सामान दिया था.

महीला की फांसी लगाकर हत्या

दहेज की मांग पूरी न होने पर की थी हत्या

इसके बावजूद पिछले 6 महीने से उनका दामाद आशीष उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था कि वो अपने पिता से पांच लाख रुपये, एक और सोने की चेन, दिबांग पलंग तथा शादी में दिए गए सोने की अंगूठी का साईज बदलकर बड़ी साईज की अंगूठी देने की मेंग की. वहीं स्वेता के पिता के अपनी असमर्थता जाहिर करने के बाद आशीष ने स्वेता की फांसी लगाकर हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छान बीन में जुट गई हैं. साथ ही फरार पति को भी ढूंढने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details