बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: रामबाबू हत्याकांड का मुख्य शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार, 15 लाख दी गई थी सुपारी - शूटर नीतीश कुमार

मधेपुरा शिक्षक रामबाबू हत्या के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या के लिए 15 लाख की सुपारी मिली थी. इस मामले में कई सफेदपोशों के नाम भी आ रहे हैं जिन्होंने हत्या की साजिश रची थी.

Madhepura Teacher murder case
Madhepura Teacher murder case

By

Published : Feb 13, 2021, 3:14 PM IST

मधेपुरा: मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के शिक्षक रामबाबू की हत्या का मुख्य आरोपी और शूटर नीतीश कुमार को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित दो बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नीतीश ने स्वीकार किया कि उसे 15 लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी मिली थी.

यह भी पढ़ें- वैशाली के 'लाल' ने किया कमाल, सचिन ने UPSC में टॉप कर बढ़ाया जिले का मान

शूटर गिरफ्तार
शिक्षक की हत्या के लिए 15 लाख सुपारी की बात सामने आई है. जिसमें से 5 लाख रुपये अग्रिम दिया गया था,शेष राशि जल्द देने की बात हुई थी. हत्या करवाने में स्थानीय कई सफेदपोश के हाथ होने की बात भी सामने आ रही है.

क्या हुआ था?
बता दें कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली गांव के रहने वाले शिक्षक रामबाबू की हत्या गांव के पास ही बाजार से घर आने के दौरान गोली मार कर दो माह पहले कर दी गई थी. जिसमें 11 लोगों की संलिप्तता होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष बचे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

'गुप्त सूचना के आधार पर शिक्षक रामबाबू के हत्या का मुख्य शूटर नीतीश कुमार को रायभीर गांव के छपरिया टोला स्थित बहियार के एक घर से पकड़ा गया. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो बाइक भी बरामद किया गया.'- अजय नारायण यादव, प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ

2019 में हुई थी शिक्षक की हत्या
शुक्रवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के नामजद अभियुक्त और मुख्य शूटर नीतीश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नीतीश कुमार ने स्वीकार किया है कि शिक्षक रामबाबू की हत्या 15 लाख में करने की सुपारी मिली थी. जिसमें पांच लाख पहले ही मिल गया था,तब जाकर अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर रामबाबू की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. साथ ही पुलिस ने बताया कि रामबाबू की हत्या के मामले में अनुसंधान के क्रम में जिन चार-पांच सफेदपोश के नाम सामने आए हैं उन सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details