बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: 15 साल से रहे JDU विधायक, नहीं बना सके सिंहश्वेर की मुख्य सड़कें - JDU MLA cum SC-ST Minister Ramesh Rishidev

जेडीयू विधायक सह एससी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव 15 साल से सिंहश्वेर विधानसभ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है. इनके कार्यकाल में सिंहश्वेर बाजार की वीवीआईपी मुख्य सड़क बदहाल सूरत में है.

condition
सिंहश्वेर बाजार की सड़क.

By

Published : Sep 29, 2020, 5:51 PM IST

मधेपुरा: जिले के सिंहश्वेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जेडीयू विधायक सह एससी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव पिछले 15 साल से है. इनके कार्यकाल में सिंहश्वेर बाजार की वीवीआईपी मुख्य सड़कें भी नहीं बनी. आलम ये है कि सड़के बदहाल सूरत में है. इतना ही नहीं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.

15 साल से नहीं बनी सिंहेश्वेर की मुख्य सड़क

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय की वीवीआईपी मुख्य सड़क पिछले 15 साल से बदहाल और जानलेवा बनी हुई है. सड़क की स्थिति इतनी बदहाल बनी हुई है कि इस सड़क से गुजरने वाली यात्रियों का रुह कांपने लगता है. हैरत की बात यह है कि इसी सड़क से स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के एसी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव पिछले 15 साल से अपने पैतृक गांव रानीपट्टी स्थित गोपालपुर आते-जाते रहते है.

मुख्य सड़क पर वीआईपी भवन

इसके अलाव इसी सड़क में प्रखंड, अंचल, आईसीडीएस, कृषि, पंचायत भवन और सिंहेश्वर थाना भी अवस्थित है. जिले भर के उच्चाधिकारियों समेत नेता और आम लोगों का आना- जाना लगा रहता है. फिर भी सड़क की स्थिति 15 साल से बदहाल बनी हुई है, इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है.

स्थानीय लोग नाराज

इन सड़कों पर आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते है. इस बदहाल सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में विधायक रमेश ऋषिदेव के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इसके के लिए लोग विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का मूड बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details