मधेपुरा: जिले के सिंहश्वेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जेडीयू विधायक सह एससी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव पिछले 15 साल से है. इनके कार्यकाल में सिंहश्वेर बाजार की वीवीआईपी मुख्य सड़कें भी नहीं बनी. आलम ये है कि सड़के बदहाल सूरत में है. इतना ही नहीं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.
15 साल से नहीं बनी सिंहेश्वेर की मुख्य सड़क
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय की वीवीआईपी मुख्य सड़क पिछले 15 साल से बदहाल और जानलेवा बनी हुई है. सड़क की स्थिति इतनी बदहाल बनी हुई है कि इस सड़क से गुजरने वाली यात्रियों का रुह कांपने लगता है. हैरत की बात यह है कि इसी सड़क से स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के एसी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव पिछले 15 साल से अपने पैतृक गांव रानीपट्टी स्थित गोपालपुर आते-जाते रहते है.