बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा के 70 कबड्डी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर किया नाम रोशन

बिहार में खासकर कबड्डी के क्षेत्र में मधेपुरा जिले का पहला स्थान आता है. जहां के 70 कबड्डी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों गोल्ड मेडल हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है.

मधेपुरा के कब्बडी खिलाड़ी , kabaddi-players-from-madhepura

By

Published : Jul 30, 2019, 7:03 PM IST

मधेपुरा:जिले के 70 कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराए हैं. दर्जनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन कर दिया है. वहीं मधेपुरा देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसके 70 कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हैं. कबड्डी को फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार को दुख इस बात से है कि सरकार की ओर से खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इस कारण खिलाड़ियों का मनोबल टूटने लगता है.

कबड्डी खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
कब्बडी के क्षेत्र में मधेपुरा जिले का पहला स्थान है. यहां के 70 कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर दर्जनों गोल्ड मेडल हासिल किए हैं और बिहार का नाम रोशन किया है. कबड्डी संघ के जिला सचिव सह युवा कोच अरुण कुमार ने बताया कि जब 2004 में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया, तो मुझे कोच और कबड्डी संघ का जिला सचिव बनाया गया. आज कबड्डी में मधेपुरा अव्वल है.

मोधावी कबड्डी खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल
सीएम करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानितअरुण कुमार ने सभी स्कूलों में 12 महीने घूम-घूम कर कबड्डी खेल का आयोजन किया. छात्र और छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक करने का कार्य किया. इसके कारण आज मधेपुरा के लड़कों और लड़कियों में काफी जागरूकता आई है. वे ग्रामीण वातावरण से ऊपर उठकर खुले माहौल में कबड्डी खेल रहे हैं. कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी सोनी कुमारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रो कबड्डी कराने की मांग की है. आगामी 29 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा के कबड्डी खिलाड़ी को सम्मानित करेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सम्मानित तो करती है, लेकिन उन्हें जीवन यापन के लिए रोजगार नहीं दे पा रही है. इस कारण कबड्डी खिलाड़ी मायूस होकर कबड्डी से मुंह मोड़ने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details