बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में बाढ़ और कोरोना के बीच चुनाव बड़ी चुनौती, अलर्ट पर है प्रशासन- SDM - election preparations amid flood and corona

मधेपुरा में कोरोना का शोर भले ही कम हो गया हो. लेकिन, अभी भी पॉजिटिव मरीजों के मिलने से अधिकारी सकते में हैं.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Sep 3, 2020, 1:17 PM IST

मधेपुरा: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या ने अधिकारियों की नींद उड़ाकर रख दी है. इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत्त है. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. जब तक चेन नहीं टूटेगा तब तक इसे फैलने से रोक पाना मुश्किल है.

नीरज कुमार, मधेपुरा एसडीएम

दरअसल, कोरोना संक्रमण और बाढ़ ने प्रशासन की मुश्किलें पहले ही बढ़ा रखी थी अब ऐसे में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी देखनी पड़ रही है. रोजाना तीन से चार दर्जन कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में चुनावी गतिविधियों पर निगरानी रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

प्रशासन रख रहा कड़ी नजर- एसडीएम
मधेपुरा सदर के नव पदस्थापित एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी नियमानुसार कोरोना को लेकर जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से दिए जाने वाले खाद्यान शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचे, इस पर भी कड़ी नजर है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रचार प्रसार भी जोर-शोर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है. ताकि लोग जागरूक हो और कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचें.

देखें पूरी रिपोर्ट

'कोरोना के बीच चुनाव बड़ी जिम्मेदारी'
मौके पर एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच में बिहार विधानसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने की भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर स्तर पर चौबीसों घण्टे कार्य किया जा रहा है, ताकि चुनाव कराने में कोई व्यवधान पैदा नहीं हो. इसके अलावा जिसे के कई हिस्से में बाढ़ की भी समस्या है. डहां पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है. हालांकि, अधिकारी मुस्तैद हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details