मधेपुरा: मधेपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल, स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई काफी कम है. इस कारण बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं चढ़ने उतरने के दौरान यात्रियों को गिरने से चोट भी लग जाती है. इस मामले में पिछले आठ साल से स्थानीय लोगों और रेल यात्रियों द्वारा प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने की मांग की जा चुकी थी. आखिरकार रेल मंत्रालय की नींद खुली और इस दिशा में काम शुरू कर दी गई है.