बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदामशों को किया गिरफ्तार - मधेपुरा पुलिस का सर्च अभियान

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मधेपुरा पुलिस जगह-जगह पर सर्च अभियान (Madhepura police search operation) चला रही है. इसी क्रम में मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदमाशों काे गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वे किसी कांड को अंजाम देने की फिराक में निकले थे. सोमवार को एसडीपीओ ने मुरलीगंज थाने में प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी.

किया गिरफ्तार
किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2022, 4:07 PM IST

मधेपुरा:अपराध की साजिश कर रहे दो बदमाशों काे मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Murliganj police arrested two miscreants) किया है. दरअसल, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों मधेपुरा पुलिस एक्शन मोड में है. जगह-जगह पर सर्च अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में मधेपुरा पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी.

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा में गर्भवती पत्नी को पति ने गोली से उड़ाया, मायके से विदा करके ला रहा था अपने गांव

शक के आधार पर ली तलाशीः सोमवार को एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने मुरलीगंज थाने में प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के निर्देशानुसार पुलिस बल के द्वारा मीरगंज में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई. उनके पास से देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो दर्जन प्रतिबंधित कफ सिरप और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि दोनों बदमाश मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना के रहनेवाले हैं. इनकी पहचान बसंतपुर वार्ड नंबर 16 निवासी ललटून दास के पुत्र दिलखुश कुमार और रायभीड़ वार्ड नंबर 12 निवासी बिजेंद्र यादव के पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है. दोनों ही युवकों के अन्य आपराधिक मामले में संलिप्तता की जांच की जा रही है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती

'शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो दर्जन प्रतिबंधित कफ सिरप और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया'- अजय नारायण यादव, एसडीपीओ, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details