मधेपुरा:अपराध की साजिश कर रहे दो बदमाशों काे मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Murliganj police arrested two miscreants) किया है. दरअसल, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों मधेपुरा पुलिस एक्शन मोड में है. जगह-जगह पर सर्च अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में मधेपुरा पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी.
इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा में गर्भवती पत्नी को पति ने गोली से उड़ाया, मायके से विदा करके ला रहा था अपने गांव
शक के आधार पर ली तलाशीः सोमवार को एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने मुरलीगंज थाने में प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के निर्देशानुसार पुलिस बल के द्वारा मीरगंज में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई. उनके पास से देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो दर्जन प्रतिबंधित कफ सिरप और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.