बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपहरण हुए बच्चे को महज 12 घंटे में पुलिस ने किया बरामद, 4 अपराधी गिरफ्तार - Madhepura khabar

मधेपुरा पुलिस ने कुमारखंड थाना क्षेत्र से रंगदारी के लिए अपहरण किए गए बच्चे को महज 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण में शामिल सभी चारों अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
चार अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:32 PM IST

मधेपुरा: जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के अंदर पूर्णियां जिले के एक गांव से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण में शामिल सभी चारों अपराधी को गाड़ी समेत गिरफ्तार भी किया है.

एसपी को दी गई थी सूचना
जानकारी के मुताबिक बच्चे का अपहरण उस समय किया गया था, जब बच्चे गांव के ही एक शिक्षक के यहां से टीयूशन पढ़कर घर आ रहे थे. इसी दौरान सुनसान रास्ते से ही बच्चे का अपहरण कर किया गया था. काफी देर हो जाने के बाद बच्चा घर नहीं लौटा तब परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए इसकी सूचना एसपी को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

अपहरण हुए बच्चे को महज 12 घंटे में पुलिस ने किया बरामद.

सदर SDPO के नेतृत्व में किया गया था टीम का गठन
घटना की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही बच्चे के परिजनों ने अपहरण की सूचना दी. इसके बाद तुरंत बगैर देर किए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम की गठन कर संभावित क्षेत्रों में छापेमारी प्रारंभ कर दी गईं थी. इसी क्रम में सीमावर्ती जिला पूर्णियां के बैरेना गांव से बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण करने में शामिल सभी चारों अपराधी को एक एस्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश यादव, मनीष कुमार और सिकेन्द्र दास शामिल है. जबकि एक अपराधी निर्भय कुमार पूर्णियां ज़िले का रहने बाला है. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details