मधेपुरा:नगर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग दौरान पूर्णिया गोला चौक के पास तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया है.
मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - Anti-crime checking campaign in Madhepura
मधेपुरा में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध हथियार और मोबाइल के साथ तीन अपराधी पकड़े गए.
गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से तीनों अपराधी जा रहा था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी चौक-चौराहे और बाजारों में सघन रूप से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधी देवराज कुमार सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि रंजन कुमार और टुनटुन कुमार मधेपुरा थाना क्षेत्र के तुनियाही गांव का रहने वाला है.