मधेपुराः जिले के एक शख्स की दक्षिण अफ्रीका में मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक पिछले वर्ष 3 सालों के अनुबंध पर दक्षिण अफ्रीका गया था. वहां शुगर मिल में काम करता था. वहीं मौत के बाद परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि तबीयत खराब होने के बाद कंपनी की तरफ से इलाज की व्यवस्था नहीं की गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप कर्मी की गला काटकर हत्या
शव भारत लाने की गुहार
बिजेन्द्र की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार को लोग सरकार से शव भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं. बिजेंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुरलीगंज थाना अंतर्गत रघुनाथपुर रतन पट्टी गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि बिजेंद्र दक्षिण अफ्रीका के केन्या में शुगर मिल में राइट फिटर का काम करता था. बीते साल ही 3 सालों के अनुबंध पर कंपनी में बहाली हुई थी. अचानक 5 अप्रैल को मौत की खबर परिवार वालों को दी गई.
इसे भी पढ़ेंःबांका: छात्र ने की आत्महत्या, शव के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट
कंपनी पर इलाज नहीं करवाने का आरोप
मृतक के परिजनों ने कंपनी पर इलाज नहीं करवाने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि अगर सही समय पर इलाज कराया जाता तो बिजेंद्र की जान बच सकती थी. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूरों ने ही उनकी सहायता की थी. लेकिन कंपनी की ओर से कोई सहायता नहीं दी गई. परिजन भारत सरकारसे बिजेन्द्र के शव भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं.