मधेपुरा:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मधेपुरा जेल प्रशासन ने अगले एक हफ्ते तक के लिए जेल में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी है. जेल प्रशासन ने मंडल कारा के मुख्य गेट पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है.
मधेपुरा जेल प्रशासन ने कैदियों से मुलाकात पर लगाई रोक, चिपकाया नोटिस - मधेपुरा जेल प्रशासन
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मधेपुरा जेल प्रशासन ने कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर बंदी से मुलाकात पर अगले 1एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
मायूस होकर वापस लौट रहे परिजन
वहीं, इस आदेश की वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कैदी से मुलाकात के लिए आने वाले लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. हसनपुरा से आए मुलाकाती ने बताया कि मेरे परिवार का एक सदस्य दो दिन पहले ही मंडल कारा पहुंचा है. उसे कुछ कपड़े देने थें, लेकिन अब हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि हम निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
बढ़ाई जा सकती है अवधि
इस बारे में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि विभाग की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कैदियों से मुलाकात पर तत्काल प्रभाव से अगले एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक बार फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर आवश्यक सभी वस्तुएं बंदियों को उपलब्ध करा दी गई हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.