बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर DM ने की वरीय अधिकारियों के साथ बैठक - corona vrus

जिले में कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की के बारे में जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने का प्रायस किया जा रहा है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : May 15, 2020, 9:32 PM IST

मधेपुरा:कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. यह बैठक जिला समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई. जहां अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

बता दें कि जिले में प्रावासी मजदूरों के आगमन के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं में लगातार अनियमितता की सूचना आ रही थी. इसी कारण से जिलाधिकारी ने जिला प्रशसान के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, इस बैठक के दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर खाने पीने की स्थिती की जानकारी ली.

जानकारी देते जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला

मधेपुरा में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया किजिले में कुल 149 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिनमें कुल 8840 मजदूर रह रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से 700 लोगों की जांच कराई गई है. जिनमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि आईजीआईएमएस पटना में पाए गए दोनों पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, बिहार के बाहर के 28910 मजदूरों को सहायता राशि का भुगतान किया गया है.

मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने का किया जा रहा प्रयास

इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के रोजगार को लेकर ग्रामीण विकास विभाग कार्य कर रहा है. कुल 12557 योजनाएं वर्तमान में संचालित है. जिसके माध्यम से 31210 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, अन्य लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. इस बैठक में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता उपेंद्र कुमार, एडीएम शिव कुमार सैब मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details