बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 10 पॉजिटिव केस - etv bharat bihar

मधेपुरा में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेकिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में जुटी हुई है.

मधेपुरा में कोरोना विस्फोट
मधेपुरा में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jan 7, 2022, 10:17 PM IST

मधेपुरा: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक (Third Wave Of Corona In Bihar) दिखनी शुरू हो गई है. मधेपुरा में भी शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. एक दिन में एक साथ 10 कोविड केस सामने आए हैं. इस तरह जिले में अब कुल 39 एक्टिव मामले सामने हैं.

ये भी पढ़ें- BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 फीसदी बढ़ी रफ्तार

एक साथ 10 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है. मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है.

इससे पहले पांच जनवरी को प्रदेश में कुल 2379 नए मामले सामने आए थे. जबकि 289 मरीज ही स्वस्थ हुए थे. वहीं, इससे पहले यानी 4 जनवरी के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो 24 घंटों के दौरान 1659 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. बीते दो दिनों के दौरान रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी हुई है. जिलों में सबसे ज्यादा केस पटना से सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details