मधेपुरा: पुल की हालत जर्जर, जलजमाव के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मधेपुरा का लाइफ लाइन कहा जाना वाला गुमती पुल की हालत जर्जर है. बरसात के कारण पुल पर जमा पानी बड़ी दुर्घटना की आशंका को और प्रबल करता है.
मधेपुरा:जिले कालाइफ लाइन कहे जाने वाले गुमती पुल पर बरसात का पानी जमा रहता है. जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. मधेपुरा जिला मुख्यालय से निकलने का यह पुल एक मात्र साधन है. इसी पुल से जिले के सभी अधिकारी आवागमन करते हैं. लेकिन जर्जर पुल का निर्माण या पुल पर जमे पानी को हटाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
प्रशासन लापरवाह
पुल से होकर काफी संख्या में भारी वाहन की आवाजाही होती है. पूर्णियां, कटिहार जाने का यही एक मात्र रास्ता है. कोशी नदी के सहायक नदी पर स्थित इस पुल का निर्माण आजादी के पूर्व किया गया था. सरकार की ओर से नए पुल के निर्माण की दिशा में अबतक पहल नहीं की जा रही है. पुल पर हल्कि बारिश में भी जलजमाव हो जाता है.