बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मचारी से 72 हजार की लूट, छात्र की बाइक भी लूटी - Criminals looted 72 thousand rupees in Madhepura

डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Jan 24, 2020, 10:53 PM IST

मधेपुरा:जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा चौक के पास दिनदहाड़े 2 बाइक पर सवार 4 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी से 72 हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने एक परीक्षार्थी की भी बाइक लूट ली. वहीं, भाग रहे बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि बंधन बैंक का कर्मचारी ललन कुमार बराटेनी क्षेत्र से रुपयों का कलेक्शन कर उदाकिशुनगंज आ रहा था. इसी दौरान रहटा चौक के पास स्टेट बोरिंग के सामने एनएच-106 पर हथियार से लैस अपराधियों ने उससे 72 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस कर रही छानबीन
इस मामले को लेकर डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी सिद्धू कुमार सौर बाजार थाना क्षेत्र के पिपरा गोलमा का रहने वाला है. पूर्व में भी ये कई मामलों में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details