मधेपुरा: मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने दिन दहाड़े बड़ीलूटकी घटना को अंजाम दिया है. एक फाइनेंस कंपनी के बैंक में घुसकर हथियार के बल पर सात लाख रुपये से भरा लॉकर उठाकर अपराधी भाग निकले.
यह भी पढ़ें-अररिया: लूट कांड में शामिल 4 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित
अपराधियों का तांडव
लॉकर वजनदार होने के कारण अपराधी लॉकर लेकर जाने के दौरान तीन बार नीचे गिर भी गया. पांच अपराधी दो बाइक पर पहुंचे थे. लूट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की करतूत
घटना जिला मुख्यालय के एनएच 106 स्थित डॉ. दिलीप कुमार सिंह के क्लिनिक के पास की है. जहां एक प्राइवेट भवन में चल रहे भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड बैंक में 9.19 मिनट पर पांच अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. फिर रुपये से भरा लॉकर उठाकर ले गए.
'हर दिन की तरह बैंक खोलकर दैनिक कार्य शुरू ही किया था कि इसी बीच अपराधी आ धमके. अपराधी को चाबी देने से मना करने पर बोला गोली मार दो. दूसरा अपराधी बोला गोली मत मारो लॉकर ही उठाकर ले चलो.'-शंकर कुमार, शाखा प्रबंधक
लॉकर लेकर फरार हुए अपराधी
बताया जा रहा है कि लॉकर में सात लाख रुपये नकद था. दिन दहाड़े मुख्य मार्ग में जहां खचाखच लोग भरे थे, ऐसी जगह से अपराधी आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर अपने साथ लॉकर भी उठा ले गए. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मधेपुरा में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है.
'सघन रूप से जांच प्रारंभ कर दी गई है. सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए दो टीम का गठन भी कर दिया गया है.'-योगेंद्र कुमार, एसपी, मधेपुरा
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद मधेपुरा के सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंची. मौके पर एसपी ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का दावा किया है.