मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा मेंदिनदहाड़े ग्रामीण बैंक में लूट(Loot from Gramin Bank in Madhepura) की घटना हुई है. 5 मिनट में 5 हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख 25 हजार 741 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से सभी अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार,बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक से 9 लाख रुपये से अधिक लूट लिए. बताया जा रहा है कि गुरुवार करीब 11 बज कर 40 मिनट पर बाइक पर सवार 5 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गए. हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार 741 रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए.
'हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे. वो सभी लोग मफलर और मास्क से चेहरा को ढ़के हुए थे. अपराधी मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दिए. ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी.'- चंदन ठाकुर, शाखा प्रबंधक